phalkii meaning in magahi

फलकी

फलकी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फलकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • महीन धूल या रेत से भरी जमीन जिस पर चलने से पैर धूल में फंसे और धूल उड़े

फलकी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • फलक द्वारा निर्मित, काष्ठ के तख्ते का बना हुआ
  • झाल से सज्जित

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली जिसे चीतल कहते हैं, इसे फली और फल्लकी भी कहते हैं
  • चंदन
  • काठ की चौकी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महाभारत के अनुसार एक वन का नाम जो किसी समय तीर्थ माना जाता था

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा