फन

फन के अर्थ :

  • अथवा - फण

फन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप का सिर उस समय जब वह अपनी गर्दन के दोनों ओर की नलियों में वायु भरकर उसे फैलाकर छत्र के आकार का बना लेता है, फण

    उदाहरण
    . शेषनाग के सहस फन जामें जिह्वा दोय । नर के एकै जीभ है ताही में रह सोय ।

  • बाल
  • भटवांस
  • नाँव के डाँड़ का वह अगला और चौड़ा भाग जिससे पानी काटा जाता है, पत्ता, (लश॰)
  • अगला सिरा, अग्रभाग

    उदाहरण
    . थल वेत छुट्टी फनं बेत उट्टी । पृ॰ रा॰, १२ । ८३ ।

  • 'फणी'
  • कुछ साँपों के सिर का वह रूप जिसमें सिर फैलकर पत्ते के आकार का हो जाता है
  • कुछ साँपों के सिर का वह रूप जिसमें सिर फैलकर पत्ते के आकार का हो जाता है

    उदाहरण
    . नाग बीन की आवाज सुनकर अपना फन इधर-उधर घुमाने लगा ।

  • साँप के सिर के समीप का वह भाग जो फैलकर छत्र के आकार का हो जाता है; फण
  • रस्सी का गाँठदार फंदा, मुद्धी
  • साँप के सिर का वह रूप जब वह अपनी गर्दन के दोनों ओर की नलियों में वायु भरकर उसे फुलाकर छत्राकार बना लेता है, फन
  • सांप के सिर के आसपास का वह भाग जिसे साँप आवेश अथवा मस्ती में हवा भरकर फुला और फैला लेता है

फन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the hood of a snake
  • see फण

फन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सॉप का फन रस्सी का फन्दा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सॉप का फैलाया हुआ सिर

फन के अवधी अर्थ

फण

संज्ञा

  • साँप का फन

संज्ञा

  • होशियारी, चालाकी

फन के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत

  • साँप का फन, नासापुट, नथना

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुण, हुनर. 2. कौशल. 3. कारीगरी 4. फरेब, छल, मक्कारी

फन के कुमाउँनी अर्थ

फण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप का उठा हुआ सिर, साँप का फन, नासापुट, नथना, फणीन्द्र, शेषनाग, वासुकि, पतर्जाल मुनि

फन के गढ़वाली अर्थ

फण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सांप का फन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विशेष गुण, कला, 2. सांप का फण/फन

Noun, Masculine

  • the hood of a snake.

Noun, Masculine

  • skill, an art; expanded hood of a snake.

फन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सर्प का फन

फन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प के मुख के थोड़े पीछे का भाग जिसे वह कभी- कभी चौड़ा करके अपने शरीर के अग्रभाग को ऊँचा उठा लेता है, यह काल सर्प की कुछ जातियों में होता है भाले की नोंक तीर की नोंक

फन के ब्रज अर्थ

फण

पुल्लिंग

  • साँप का सिर

फन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • साँप का फैला हुआ सिर, फण
  • गुण, खूबी; धुन, काम करने की तरकीब

फन के मैथिली अर्थ

फण, फणा

संज्ञा

  • साँपक फेंच

संज्ञा

  • साँपक फेंच

Noun

  • hood of snake.

Noun

  • hood of snake.

फन के मालवी अर्थ

फण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप का फन, रस्सी का फँदा।

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कला कौशल, फण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा