फँग

फँग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - फंग

फँग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फंग, बंधन, फंदा

    उदाहरण
    . जमुना चली राधिका गोरी। युवति वृंद बिच चतुर नागरी देखे नंदसुअन तेहि हेरी। ब्याकुल दशा जानि मोहन की मन ही मन डरपी उनकी री। चतुर काम फँग परे कन्हाई अब धौं इनहिं बुझावै को री।

फँग के अंगिका अर्थ

फंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन्धन, फन्दा, जाल, अनुराग

फँग के बुंदेली अर्थ

फंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फंदा

फँग के ब्रज अर्थ

फंग, फग

पुल्लिंग

  • बंधन, अधीनता, प्रेम का बंधन, दे० 'फंदा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा