फन्नी

फन्नी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फन्नी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fillet, wedge

फन्नी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो किसी ढीली चीज की जड़ में उसे कसने या दृढ़ करने के लिये ठोंका जाता है, पच्चर
  • कंघी की तरह का जुलाहों का एक औजार जो बाँस की तीलियों का बना हुआ होता है और जिससे दबाकर बुना हुआ बाना ठीक किया जाता है
  • लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो काठ की चीजों को कसने के लिए उनमें ठोंक देते हैं
  • जुलाहों का एक औजार जिससे वे तागे कसते हैं
  • लकड़ी का एक प्रकार का टुकड़ा जो छेद, दरार आदि को बंद करने के लिए किसी चीज़ में ठोका जाता है; पच्चर
  • कपड़ा बुनने का औज़ार
  • लकड़ी का वह टुकड़ा जो छेद आदि बंद करने के लिए किसी चीज में ठोंका जाता है, पच्चर
  • वास्तुकला में, लोहे का वह मोटा पत्तर या कोनिया जो बाहर निकले हुए बोझ को संभालने के लिए उसके नीचे लगाई जाती है

फन्नी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो किसी ढ़ीली वस्तु को दृढ़ करने के लिए ठोका जाता है

फन्नी के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तामसी व स्वाभिमानी, ताव न सहने वाला

फन्नी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लकड़ी का वह टुकड़ा जो छेद आदि बंद करने के लिए किसी चीज में ठोका जाता है, पच्चर

फन्नी के मैथिली अर्थ

  • पाश, फनकी
  • ओझरओट, झंझट
  • snare, trap.
  • entanglement, trouble.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा