phannii meaning in braj
फन्नी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लकड़ी का वह टुकड़ा जो छेद आदि बंद करने के लिए किसी चीज में ठोका जाता है, पच्चर
फन्नी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fillet, wedge
फन्नी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो किसी ढीली चीज की जड़ में उसे कसने या दृढ़ करने के लिये ठोंका जाता है, पच्चर
- कंघी की तरह का जुलाहों का एक औजार जो बाँस की तीलियों का बना हुआ होता है और जिससे दबाकर बुना हुआ बाना ठीक किया जाता है
- लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो काठ की चीजों को कसने के लिए उनमें ठोंक देते हैं
- जुलाहों का एक औजार जिससे वे तागे कसते हैं
- लकड़ी का एक प्रकार का टुकड़ा जो छेद, दरार आदि को बंद करने के लिए किसी चीज़ में ठोका जाता है; पच्चर
- कपड़ा बुनने का औज़ार
- लकड़ी का वह टुकड़ा जो छेद आदि बंद करने के लिए किसी चीज में ठोंका जाता है, पच्चर
- वास्तुकला में, लोहे का वह मोटा पत्तर या कोनिया जो बाहर निकले हुए बोझ को संभालने के लिए उसके नीचे लगाई जाती है
फन्नी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफन्नी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो किसी ढ़ीली वस्तु को दृढ़ करने के लिए ठोका जाता है
फन्नी के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तामसी व स्वाभिमानी, ताव न सहने वाला
फन्नी के मैथिली अर्थ
- पाश, फनकी
- ओझरओट, झंझट
- snare, trap.
- entanglement, trouble.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा