pha.nsnaa meaning in english
फँसना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to be entrapped/ensnared/baited
- to be emboroiled/implicated/involved
- to be caught in a trick
फँसना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
बंधन में पड़ना, पकड़ा जाना, फंदे में पड़ना
उदाहरण
. हाय, संसार छोड़ा भी नहीं जाता। सब दुःख सहती हूँ पर इसी में फँसी पड़ी हूँ। -
पकड़ में आना, अटकना, उलझना, जैसे— काँटे में फँसना, दलदल में फँसना, काम में फँसना
उदाहरण
. यही कहे देता है कि तू किसी की प्रीति में फँसी है। . ऐसी दशा रघुनाथ लखे यहि आचरजै मति मेरी फँसे। - किसी प्रकार के जाल में इस प्रकार अटकना कि उससे छुटकारा या मुक्ति न हो सके
- बहुत से घुमावों के कारण फेर में फँस जाना
-
किसी की मीठी या छलपूर्ण बातों में आना और छला जाना
उदाहरण
. यात्रा करते समय कितने लोग ठगों के जाल में फँस जाते हैं। - किसी वस्तु का किसी वस्तु या स्थान आदि में इस तरह से फँसना कि आसानी से न निकले
-
पराए पुरुष या परायी स्त्री के प्रेम में पड़ने के कारण उससे ऐसा अनुचित संबंध स्थिर होना जो कि जल्दी छूट न सके
उदाहरण
. वह पड़ोसन के प्रेम-पाश में फँस गया है। - काम में लिप्त होना
- कठिनाई या अड़चन में पड़ना
- रुधाँ या रुका हुआ होना
- किसी काम में व्यस्त रहना या उलझना
- धोख़े में पड़ना, छला जाना
- (लाक्षणित) किसी झंझट आदि से छुटकारा न पा सकना
- पाश अर्थात् फंदे में पड़ना और फलतः कसा जाना
फँसना से संबंधित मुहावरे
फँसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा