pharahad meaning in hindi
फरहद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पेड़ का नाम जो बंगाल में समुद्र के किनारे बहुत होता है , वहाँ के लोग इसे 'पालिते मंदार' कहते हैं
विशेष
. यह पेड़ थोड़े दिनों में बढ़कर तैयार हो जाता है और न बहुत बड़ा और न बहुत छओटा, मध्यम आकार का होता है । इसमें पहले काँटे होते है; पर बड़े होने पर छिलका उतरता है और स्कंध चिकना हो जाता है । किंतु डालियों में फिर भी छोटे छोटे काँटे रह जाते हैं । ढाक की पत्तियों के समान इसमें भी एक नाल में तीन तीन पत्तियाँ होती हैं । फूल लाल और सुंदर होते हैं । फूलों के झड़ जाने पर फलियाँ लगती हैं । फूलों से लाल रंग निकलता है । छाल से भी रंग निकाला जाता है और उसे कूटकर रस्सी भी बटी जाती है । इसकी लकड़ी नरम और साफ होती है और धूप में फटती या चिटकती नहीं । इसके खिलौनी आदि बनाए जाते हैं क्योकि इसपर ब���र्निश अच्छई खिलती है । पान के भीटों पर इसे छाया के लिये लोग लगाते हैं । पुराणों में इसे पंच देवतरु में माना है । इसे 'नहसुत' भी कहते हैं । वैद्यक में इसका स्वाद कटु, प्रकृति उष्ण और गुण अरुचि, कफ, कृमि और प्रमेह नाशक लिखा गया है । इसका फूल पित्तरोग और कर्णरोग का नाशक माना जाता है ।
फरहद के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक वृक्ष
Noun
- a tree. Erythrina Fulgens.
फरहद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा