फरफंद

फरफंद के अर्थ :

  • अथवा - फरिफंद

फरफंद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छलन्द्रि , दांवपेच ; मिथ्या आचरण; नखरा

फरफंद के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँव पेंच , छल कपट , माया

    उदाहरण
    . उनको नहिं दोस परोस तज्यो कहि को फरफंद परायौ परै । . छाँड सब दीन फरफंदा, भए अव साध के बंदा । . चल दूर हो, दुष्ट कहीं का, मै तुझे और तेरे फरफंदों को भली भाँति जानता हूँ ।

  • नखरा , चोचला , क्रि॰ प्र॰—करना , —खेलना , —दिखाना

फरफंद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छल-कपट 2. फरेब, दाँव-पेंच. 3. नखरा

फरफंद के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंद-फंद, बहाने बाजी, झूठ-फरेव युक्त वार्ता

फरफंद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. फन्द

फरफंद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा, विशेषण

  • फरफंदी, धूर्तता, छलकपट; छली, लंदफंदिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा