phariyaa meaning in bagheli
फरिया के बघेली अर्थ
क्रिया
- लड़कियों की फ्राक, फ्राक की तरह एक वस्त्र
फरिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of short upper covering used by girls
फरिया के हिंदी अर्थ
फरिआ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ठीका लेकर कृषि संबंधी कार्य करनेवाला मजदूर
उदाहरण
. फरिया फसल की निराई कर रहा है । -
वह लहँगा जो सामने की ओर सिला नहीं रहता
विशेष
. यह कपड़े का चौकोर टुकड़ा होता है जिसको एक किनारे की ओर चुन लेतेत हैं । इसे स्त्रियाँ वा लड़कियाँ अपनी कमर में बाँध लेती हैं ।उदाहरण
. औचक ही देखे तहँ राधा नयन विशाल बाल दिए रोरी । नील बसन फरिया कटि पहिरे बेनी पीठ रुचिर झकझोरी । -
वह लहँगा जो सामने की ओर से सिला नहीं रहता
उदाहरण
. सीता फरिया पहनी है । - ओढ़नी , फरिआ
- बत्तख की जाति का एक जल पक्षी
- वह ओढ़नी जो स्त्रियाँ लहँगा पहनने पर ऊपर से ओढ़ती हैं, पुं० [हिं० फिरना] रहट के चरखे के चक्कर में लगी हुई वे लकड़ियाँ जिन पर मिट्टी की हँड़ियों की माला लटकती है, पुं० [हिं० परी = मिट्टी का कटोरा] मिट्टी की नाँद जो चीनी के कारखानों में पाग छोड़कर चीनी बनाने के लिए रखी जाती है, हौद
- वह लहँगा जो सामने की ओर सिला नहीं रहता
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी की नाँद जो चीनी के कारखानों में इसलिये रखी जाती है कि उसमें पाग छोड़कर चीनी बनाई जाय, हौद
- रहट के चरखे वा चक्कर में लगी हुई वे लकड़ियाँ जिनपर मिट्टी की हँड़ियों की माला लटकती रहती है
फरिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफरिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफरिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कम घेर का लहँगा. 2. घाघरा के साथ ओढ़ने की छोटी पिछौरी
फरिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चियों की फंगरिया के साथ ओढ़ी जाने वाली ओढ़नी दुपट्टा, कहा. फरिया न सारी, बड़ी शोभा हमारी- पहिनने को न तो फरिया है न साडी, फिर भी अपने को बहुत सुन्दर समझती है
फरिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का लहँगा
उदाहरण
. फरिया पहिरे फहरासी फिर । ठा० ७२/१६ २. लहँगे के ऊपर ओढ़ी जाने वाली ओढ़नी ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा