फरसी

फरसी के अर्थ :

फरसी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्का जिसे फ़र्श पर रखकर पी सकें

फरसी के हिंदी अर्थ

फ़रसी, फरस्सी, फर्सी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'फरसा'

    उदाहरण
    . फरसराम फरसी ग्रही लग्यौ पत्रियन काल ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'फरशी'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चौड़ी और पेनी धार की कुल्हाड़ी, दे॰ 'फरसा'

    उदाहरण
    . तबै फर्सरामं फरस्सी उभारी । पृ॰ रा॰, २ । २५३ ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'फरस्सी'

    उदाहरण
    . करी पैज संसार्जुन कामधेन, चल्यी राम फर्सी धरै गज्जि गेनं ।

फरसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फरशी, तंग मुँह और चौड़े पेंदे का वर्तन, जिसके मुँह पर हुक्के का नैचा बैठाया जाता है

विशेषण

  • फर्श का, फर्श सम्बंधी

फरसी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा फरसा

Noun, Feminine

  • a small hatchet,an axe.

फरसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का हुक्का जिसमें चिलम रखने का बसीटा और धुंआँ खींचने की नली एक छेद से निकलती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा