फरसी

फरसी के अर्थ :

फरसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का हुक्का जिसमें चिलम रखने का बसीटा और धुंआँ खींचने की नली एक छेद से निकलती है

फरसी के हिंदी अर्थ

फ़रसी, फरस्सी, फर्सी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'फरसा'

    उदाहरण
    . फरसराम फरसी ग्रही लग्यौ पत्रियन काल ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'फरशी'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चौड़ी और पेनी धार की कुल्हाड़ी, दे॰ 'फरसा'

    उदाहरण
    . तबै फर्सरामं फरस्सी उभारी । पृ॰ रा॰, २ । २५३ ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'फरस्सी'

    उदाहरण
    . करी पैज संसार्जुन कामधेन, चल्यी राम फर्सी धरै गज्जि गेनं ।

फरसी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्का जिसे फ़र्श पर रखकर पी सकें

फरसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फरशी, तंग मुँह और चौड़े पेंदे का वर्तन, जिसके मुँह पर हुक्के का नैचा बैठाया जाता है

विशेषण

  • फर्श का, फर्श सम्बंधी

फरसी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा फरसा

Noun, Feminine

  • a small hatchet,an axe.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा