फट

फट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी फैले तल की हलकी पतली चीज के हिलने या गिरने पड़ने का शब्द , जैसे, कुत्ते का काम फट फट करना, सूप फट फट करना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चटाई या टाट का टुकड़ा जो गाड़ी के नीचे रखा जाता है, फट्ट (बुंदेलखंड)
  • दुतकार, फटकार

फट से संबंधित मुहावरे

फट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • fluttering sound
  • see फटना

फट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल्दी, फटने की क्रिया या दीप नैवेद्य आदि से किया गया पूजन भाव, किसी पतली हलकी वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द

फट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्तु के फटने से उत्पन्न शब्द

Noun, Feminine

  • a sharp sound.

फट के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • शीघ्रता से

फट के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • फटने की क्रिया ; किसी चीज के फटने अथवा मशीनदि के राने से होने वाला शब्द
  • विदीर्ण होना

  • तुरंत, शीघ्र

फट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हल्की या पतली वस्तु के गिरने, टकराने या टूटने का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा