phaTaa meaning in bundeli
फटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु का छोटा सा टुकड़ा
फटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- torn
- rent
फटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साँप का फन
- घमंड, शेखी, गरूर
- दाँत
- छल, धोखा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- छिद्र , छेद , दरार
हिंदी ; विशेषण
-
फटा हुआ, जो फट गया हो
उदाहरण
. ग़रीबी ने रीता को फटे कपड़े पहनने पर मजबूर किया । - बुरी और दयनीय अवस्था वाला; गया-गुज़रा, बेकार का, जीर्ण-शीर्ण
फटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफटा से संबंधित मुहावरे
फटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- ब्याही हुई गाय या भैंस का दो-तीन दिन बाद का दूध, जो गर्म करके खाया जाता है, गाढ़ा दूध
- फटा हुआ
फटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा