फटना

फटना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • आघात लगने का कारण अथवा यों ही किसी पोली चीज का इस प्रकार टूटना या खंडित होना अथवा उसमें दरार पड़ जाना जिसमें भीतर की चीजें बाहर निकल पड़ें अथवा दिखाई देने लगें , जैसे, दीवार फटना, जमीन फटना, सिर फटना, जूता फटना

    उदाहरण
    . लागत सीस बीच ते फटें । टूठहि जाँघ भुजा धर कटें ।

  • झटका लगने के कारण वा और किसी प्रकार किसी वस्तु का कोई भाग अलग हो जाना , जैसे कपड़ा फटना, किताब फटना
  • किसी पदार्थ का बीच से कटकर छिन्न भिन्न हो जाना , जैसे, कोई फटना, बादल फटना
  • अलग हो जाना , पृथक् हो जाना
  • किसी गाढ़ें द्रव पदार्थ में कोई ऐसा विकार उत्पन्न होना जिससे उसका पानी और सार भाग दोनों अलग अलग हो जायँ , जैसे, दूध फटना, खून फटना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • किसी बात का बहुत अधिक होना , बहुत ज्यादा होना

    विशेष
    . इस अर्थ में प्रायः यह संयो॰ क्रि॰ 'पड़ना' के साथ बोला जाता है । जैसे, रूप फटा पड़ना, आफत का फट पड़ना ।

  • असह्य वेदना होना , बहुत अधिक पीड़ा होना , जैसे,— मारे दर्द के सिर फट रहा है

फटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फटना से संबंधित मुहावरे

  • छाती फटना

    असह्य दुःख होना, मानसिक वेदना होना, बहुत अधिक दुःख पहुँचना

  • फट पड़ना

    अचानक आ पहुँचना, सहसा आ पड़ना

  • फटा जाना

    बहुत अधिक पीड़ा होना, बहुत तेज़ दर्द होना

  • मन फटना

    किसी के अनुचित कृत्य या व्यवहार के कारण उससे विरक्त होना, संबंध रखने को जी न चाहना, तबीयत हट जाना

फटना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अधिक पीड़ा होना, किसी द्रव पदार्थ में ऐसा विकार हो जाना कि उसमें का सारा भाग और पानी अलग हो जाना किसी वस्तु में दरार पड़ना

फटना के मालवी अर्थ

क्रिया

  • कुछ भाग अलग होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा