phaTkaarnaa meaning in hindi
फटकारना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
(शस्त्र आदि) मारना, चलाना
उदाहरण
. अर्जुन अग्नि बान फटकारा । सब शर करे निमिष महँ छारा । . खटपट चोट गदा फटकारी । लागत शब्द कुलाहल भारी । -
एक में मिली हुई बहुत सी चीजों को एक साथ हिलाना या झटका मारना जिसमें वे छितरा जायँ, जैसे, दाढ़ी फटकारना, टुटिया फटकारना
उदाहरण
. घायन के घमके उठे दियरे डमरु हरि डार । नचे जटा फटकारि के भुज पसारि तत्कार । - प्राप्ति करना, लेना, लाभ उठाना, जैसे,—आज कल तो वे रोज कचहरी से पाँच सात रुपए फटकार लाते हैं
- कपड़े को पत्थर आदि पर पटककर साफ करना, अच्छी तरह पटक पटककर धोना
-
झटका देकर दूर फेंकना
उदाहरण
. नीकैं देहु न मेरी गिंडुरी । - काहूँ नहीं डरात कन्हाई बाट घा�� तुम करत अचगरी, जमुना दह गिंडुरी फटकारी फोरी सब मटकी अरु गगरी, —सूर॰, १०, १४१६, (ख) ब्रज गौंडे कोउ चलत न पावत
- काहू की इँडुरी फटकारत काहू की गगरी ढरकावत, —सूर॰, १०,
- दूर करना, अलग करना, हटाना
- क्रुद्ध होकर किसी से ऐसी कड़ी बातें कहना, जिससे वह चुप या लज्जित हो जाय, खरी और कड़ी बात कहकर चुप करना, जैसे,—आप उन्हें जब तक फटकारेंगे नहीं तब तक वे नहीं मानेंगें, संयो॰ क्रि॰—देना
फटकारना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफटकारना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा