फटकन

फटकन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फटकन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फटकला पर बहराएल अपदार्थ

Noun

  • waste of winowing.

फटकन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • chaff
  • the husks separated from grain by winnowing
  • unsubstantial stuff

फटकन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूसी या दूसरे निरर्थक पदार्थ जो किसी अन्न आदि को फटकने पर निकलकर बाहर या अलग गिरते हैं, वह जो फटककर निकाला जाय

फटकन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फटकन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्न आदि फटकने से मिलने वाला अग्राह्य या सारहीन पदार्थ

फटकन के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फटक कर अन्न से निकाली गई भूसी व कचड़ा

फटकन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फटका गया अनाज, त्याग हुआ अंश

फटकन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूपा की सहायता से पृथक किया गया हलका से अनाज तथा हलका कूड़ा करकट!

फटकन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अनाज को सूप से फटकने पर उससे निकला निरर्थक पदार्थ

फटकन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खपरैल के छत में लगा बाँस;

    उदाहरण
    . फटकन खातिर बाँस ले आव।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फटकने पर निकला हुआ रद्दी अंश;

    उदाहरण
    . फटकन फेंक द।

Noun, Masculine

  • bamboo fixed used in a tile roof.

Noun, Feminine

  • raff or other leavings after winnowing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा