phaTTaa meaning in angika
फट्टा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बॉसकी चिरी हुई हुई पतली छड़
फट्टा के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
चीरकर बनाई हुई बाँस की पतली चपटी छड़
उदाहरण
. वह फट्टे से टाट छा रहा है ।
फट्टा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफट्टा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीरे हुए बाँस का लम्बा टुकड़ा. 2. बैठने के लिए बिछाने वाला टाट का बोरा आदि. 3. आसन
फट्टा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जूट का एक बोरा जो भरने के काम का न रहा हो किन्तु बिछाने के काम आता है, खुली जगह पर दुकान लगाने का सरंजाम एवं बिछावन,
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा