फेरी

फेरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फेरी के मालवी अर्थ

अव्यय

  • फिर से, बाद में, फिर,

क्रिया

  • चक्कर लगाना, भिक्षाटन की फेरी।

फेरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'फेरा'
  • दे॰ 'फेर' , ३ परिक्रमा , प्रदक्षिणा , भाँवरी , जैसे—सोमवती की फेरी , क्रि॰ प्र॰—डालना , —पडना , —देना
  • योगी या फकीर का किसी बस्ती में भिक्षा के लिये बराबर आना

    उदाहरण
    . आशा को ईंधन करूँ मनसा करूँ भभूत । जोगी फिरि फेरी करूँ यों बनि आवै सूत । . रूप नगर दृग जोगिया फिरत सो फेरी देत । छबि मनि पावत हैं पल झोरि भरी लेत ।

  • कई बार आना जाना , चक्कर

    उदाहरण
    . न्योते गए नँदलाल कहूँ सुनि बाल बिहाल बियोग की घेरी । ऊतर कौनहूँ के पद्माकर दै फिरि कुंजगलीन में फेरी ।

  • किसी वस्तु को बेचने के लिये उसे लादकर गाँव गाँव गली गली घूमना , भाँवरी
  • वह चरखी जिसपर रस्सी पर ऐंठन चढ़ाई जाती है

फेरी से संबंधित मुहावरे

  • फेरी पड़ना

    भाँवर होना, विवाह के समय वर कन्या का साथ-साथ मंडपस्तंभ अग्नि की परिक्रमा करना

फेरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिक्रमा, प्रदक्षिणा

फेरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फेरा, चक्कर. 2. खुर्दाफरोसों का सौदा बेचने के लिए गली-कूचों मे घूमना

फेरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चक्कर, फेर, परिक्रमा, प्रदक्षिणा, चारों ओर घूमने की क्रिया

Noun, Feminine

  • circumambulation, act of going round circuit.

फेरी के बघेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दौरा, परिक्रमा, चक्कर, कई बार आना-जाना, पुनआगमन,

    उदाहरण
    . पुलिंग फेरा।

फेरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • घुमाव

फेरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फेरा, भिक्षा के लिए घूमना, प्रदक्षिणा, माल बेचने के लिए चक्कर लगाना, चक्कर बारी

फेरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • फेरा

फेरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'फेर'; दे. 'फेरा'

  • घूम-घूमकर ठेला, खोमचा आदि में रखकर उपयोग की वस्तु बेचनेवाला; सौदा बेचने के लिए फेरा लगानेवाला

फेरी के मैथिली अर्थ

  • दे. फेर (2).

फेरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा