फेंट

फेंट के अर्थ :

फेंट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चादर में बाँधकर, कन्धे पर लादकर ले जाई जाने वाली वस्तु, गाँठ बाँधना।

फेंट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see फेंटा
  • see फटा

फेंट के हिंदी अर्थ

फैंट

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर का घेरा , कटि का मड़ल

    उदाहरण
    . फेंट पीतपट साँवरे कर पलास के पात । हँसत परस्पर ग्वाल सब बिमल बिम�� दधि खात ।

  • धोती का वह भाग जो कमर में लपेटकर वाँधा गया हो , कमर में बाँधा हुआ कोई कपड़ा , पटुका , कमरबंद

    उदाहरण
    . लाल की फेंट सों लैकै गुलाल लपेटि गई अब लाल के गाल सों । . खायबे को कछु भाभी दोनी श्रीपति मुख तें बोले । फेंट उपर ते अंजुलि तंदुल बल करि हरि जु खोले ।

  • फेंटने की क्रिया या भाव
  • फेंटने की क्रिया या भाव
  • कमर में लिपटी हुई धोती की ऐंठन
  • फेंटने की क्रिया या भाव
  • कमर का घेरा; फेंटा
  • कमरबंद
  • धोती का वह भाग कमर के चारों ओर लपेटते हैं

फेंट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फेंट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फेंट से संबंधित मुहावरे

फेंट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर में बांधा हुआ कपड़ा, मिलाना, घोल बनाना, आटा को पानी में गाढ़ा घोलना

फेंट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपेट. 2. फेंटने की क्रिया

फेंट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरानी वेषभूषा में कमर में बाँधा जाने वाला कपड़े का दुपट्टा जिससे कमर में थकान नहीं आती, कुश्ती का एक दाँव

फेंट के ब्रज अर्थ

फैंट

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • हाथ मलना ; ताश के पत्तों को मिलाना , फेंटना

फेंट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मिलावट; फेंटने या मिलाने की क्रिया या भाव; हिला डुलाकर या ऊपर नीचे कर मिलाने की क्रिया; धोती का कमर में कसा या लपेटा भाग, टेंटा, फेंटा; दो बराबर धाराओं का या ऊँचे जलस्तर की धारा में नीची धारा का मिलना

फेंट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मिश्रण, अपमिश्रण

Noun

  • adrmixture, adulteration; adulterant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा