phepha.Daa meaning in hindi
फेफड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शरीर के भीतर थैली के आकार का वह अवयव जिसकी क्रिया से जीव साँस लेते हैं, वक्षआशय के भीतर श्वास-प्रश्वास का विधान करने वाला कोश, साँस की थैली जो छाती के नीचे होती है, रीढ़धारी प्राणियों में पाया जाने वाला श्वसन अंग, फुफ्फुस
विशेष
. वक्षआशय के भीतर वायुनाल में थोड़ी दूर नीचे जाकर इधर-उधर दो कनखे फूटें रहते हैं जिनसे लगा हुआ मांस का एक एक लोथड़ा दोनों ओर रहता है। थैली के रूप के ये ही दोनों छिद्रमय लोथड़े दाहिने ओर बाएँ फेफड़े कहलाते हैं। दहिना फेफड़ा बाएँ फेफड़े की अपेक्षा चौड़ा और भारी होता है। फेफड़े का आकार बीच से कटी हुई नारंगी की फाँक का सा होता है जिसका नुकीला सिरा ऊपर की ओर होता है। फेफड़े का निचला चौड़ा भाग उस पर्दे पर रखा होता है जो उदराशय को वक्षआशय से अलग करता है। दाहिने फेफड़े में दो दरारें होती हैं जिनके कारण वह तीन भागों में विभक्त दिखाई पड़ता है पर बाएँ में एक ही दरार होती है जिससे वह दो ही भागों में बँटा दिखाई पड़ता है। फेफड़े चिकने और चमकीले होते हैं और उन पर कुछ चित्तियाँ सी पड़ी होती हैं। प्रौढ़ मनुष्य के फेफड़े का रंग कुछ नीलापन लिए भूरा होता है। गर्भस्थ शिशु के फेफड़े का रंग गहरा लाल होता है जो जन्म के उपारंत गुलाबी रहता है। दोनों फेफड़ों का वजन सवा सेर के लगभग होता है। स्वस्थ मनुष्य के फेफड़े वायु से भरे रहने के कारण जल से हलके होते हैं और पानी में नहीं डूबते। परंतु जिन्हें न्यूमोनिया, क्षय आदि बीमारियाँ होती हैं उनके फेफडे़ का रुग्ण भाग ठोस हो जाता है और पानी में डालने से डूब जाता है। गर्भ के भीतर बच्चा साँस नहीं लेता इससे उसका फेफड़ा पानी में डूब जायगा, पर जो बच्चा पैदा होकर चाहे कुछ भी जिया है, उसका फेफड़ा पानी में नहीं डूबेगा।
फेफड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफेफड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a lung
- lung
फेफड़ा के अंगिका अर्थ
फेफड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर के भीतर छाती की हड्डियों के नीचे का वह अवयव जिसकी क्रिया से जीव सांस लेते हैं
फेफड़ा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छाती के नीचे स्थित थैली के आकार का अवयव जिससे रीढ़ वाले अधिकांश प्राणी साँस लेते हैं
फेफड़ा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्वसन अंग, फुफ्फुस
फेफड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा