phiikaapan meaning in english

फीकापन

फीकापन के अर्थ :

फीकापन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • tastelessness, insipidity, vapidity
  • fadedness
  • dimness
  • dullness of colour
  • state of being without sweet

फीकापन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फीका या स्वादहीन होने की अवस्था, गुण या भाव

    उदाहरण
    . मरीज खाने के फीकेपन से ऊबकर कुछ स्वादिष्ट खाना चाहता है ।

  • हलके रंग का होने का गुण या अवस्था
  • रसयुक्त, रोचक या रुचिपूर्ण न होने की अवस्था या भाव
  • सीठा या बेस्वाद होने की अवस्था या भाव (खाद्य पदार्थों का), किसी वस्तु या व्यक्ति का तेजरहित या कांतिहीन होना
  • रंग आदि हलका या धूमिल होना; मलीनता
  • खेल, उत्सव या कार्यक्रम आदि का उबाऊ, बेअसर या व्यर्थ होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा