phirautii meaning in magahi
फिरौती के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाथ में की हुई वस्तु के वापस देने के एवज में ली जाने वाली राशि: पनहा
फिरौती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- ransom
फिरौती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी को बंधन से मुक्त करने या कराने के लिए लिया या दिया गया धन
उदाहरण
. अपहरणकर्ताओं ने मोहन के पिता से एक लाख रुपये फिरौती ली। -
धन देकर छुड़ाने या बंधनमुक्त करने या कराने की क्रिया
उदाहरण
. उनका फिरौती का वादा झूठा था। -
वह धन जो दुकानदार किसी बेची हुई वस्तु को वापस लेते समय विक्रय-मूल्य में से काट लेता है
उदाहरण
. सुनार ने हार की फिरौती बहुत ज्यादा ली। - किसी चीज को लौटाने, फेरने या वापस करने या लेने की क्रिया
- वापस आने या लौटने की क्रिया
- फिराने या फेरने की क्रिया या भाव
- अपहृत व्यक्ति या वस्तु को लौटाने के लिए माँगी गई रकम
फिरौती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फेरने की क्रिया या भाव/ अपहृत व्यक्ति को लौटाने का रकम
फिरौती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डाकुओं द्वारा अपहृत व्यक्ति की मुक्ति के बदले दिया जाने वाला धन
फिरौती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा