फिरना

फिरना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फिरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • इधर-उधर चलना, कभी इस ओर कभी उस ओर गमन करना, इधर-उधर डोलना, ऐसा चलना जिसकी कोई एक निश्चित दिशा न रहे, भ्रमण करना

    उदाहरण
    . फिरिहहिं मृग जिमि जीव दुखारी। . वह धूप में दिन भर फिरा करता। . फिरत सनेह मगन सुख अपने। . खेह उड़ानी जाहि घर हेरल फिरात सो खेह। . वह चंदा इकट्ठा करने के लिए फिर रहा है।

  • टहलना , विचरना , सैर करना

    उदाहरण
    . संध्या को इधर-उधर फिर आया करो।

  • चक्कर लगाना, बार-बार फेरे खाना, लट्टू की तरह एक ही स्थान पर घूमना अथवा मंडल बाँधकर परिधि के किनारे घूमना, नाचना या परिक्रमण करना

    उदाहरण
    . फिरैं पाँच कोतवाल सो फेरी। काँपे पाँव चपत वह पौरी। . लट्टू का फिरना, घर के चारों ओर फिरना। . फिरत नीर जोजन लख वाका। जैसे फिरै कुम्हार के चाका।

  • ऐंठा जाना, मरोड़ा जाना

    उदाहरण
    . ताली किसी ओर को फिरती ही नहीं है।

  • लौटना, पलटना, वापस होना, जहाँ से चले थे उसी ओर को चलना, प्रत्यावर्तित होना

    उदाहरण
    . पुनि पुनि विनय करहिं कर जोरी। जो यहि मारग फिरिय बहोरी। . अपने धाम फिरे तब दोऊ जानि भई कछु साँझ। करि दंडवत परसि पद ऋषि के बैठे उपवन माँझ। . वे घर पर मिले, नहीं मैं तुरंत फिरा। . आगे मत जाओं, घर फिर जाओ। . आय जनमपत्री जो लिखी। देय असीस फिरे ज्योतिषी।

  • किसी मोल ली हुई वस्तु का अस्वीकृत होकर बेचनेवाले को फिर दे दिया जाना, वापस होना

    उदाहरण
    . जब सौदा हो गया तब चीज नहीं फिर सकती।

  • एक ही स्थान पर रहकर स्थिति बदलना, सामना दूसरी तरफ हो जाना

    उदाहरण
    . धक्का लगने से मूर्ति का मुँह उधर फिर गया।

  • किसी ओर जाते हुए दूसरी ओर चल पड़ना, मुड़ना, घूमना, चलने में रुख बदलना

    उदाहरण
    . कुछ दूर सीधी गली में जाकर मंदिर की ओर फिर जाना।

  • विरुद्ध हो पड़ना, खीलाफ हो जाना, विरोध पर उद्यत होना, लड़ने या मुकाबला करने के लिये तैयार हो जाना

    उदाहरण
    . बात ही बात में वह फिर गया।

  • और का और होना, परिवर्तित होना, बदल जाना, उलटा होना, विपरीत होना

    उदाहरण
    . मति फिरना। . काल पाइ फिरति दसा, दयालु। सब ही कौ तोहि बिनु मोहिं कबहूँ न कोउ चहँगो।

  • बात पर द्दढ़ न रहना, प्रतिज्ञा आदि से विचलित होना, हटना

    उदाहरण
    . वचन से फिरना, कौल से फिरना।

  • सीधी वस्तु का किसी ओर मुड़ना, झुकना, टेढ़ा होना

    उदाहरण
    . इस फावड़े की धार गई है।

  • चारो ओर प्रचारित होना, घोषित होना, जारी होना, सबके पास पहुँचाया जाना

    उदाहरण
    . नगर फिरी रघुबीर दुहाई। . भइ ज्योनार फिरी खँड़वानी। . गश्ती चिट्ठी फिरना, दुहाई फिरना।

  • किसी वस्तु के ऊपर पोता जाना, लीप या पोतकर फैलाया जाना, चढ़ाया जाना

    उदाहरण
    . दीवार पर रंग फिरना, जूते पर स्याही फिरना।

  • यहाँ से वहाँ तक स्पर्श करते हुए जाना, रखा जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने का एक आभूषण जो गले में पहना जाता है
  • सोने की अँगूठी जो तार को कई फेरे लपेटकर बनाई गई हो

फिरना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फिरना से संबंधित मुहावरे

फिरना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • टहलना, मुड़ना, चक्कर या फेरा लगाना, विपरीत होना, विचरना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा