phisalnaa meaning in hindi

फिसलना

फिसलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फिसलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • चिकनाहट और गीलेपन के कारण पैर आदि का न जमना; रपटना
  • {ला-अ.} किसी प्रकार का आकर्षक या लाभदायक तत्व देखकर उचित मार्ग से हटते हुए एकाएक उस ओर प्रवृत्त होना
  • चिकनाहठ और गीलेपन के कारण पैर आदि का न जमना , चिकनाई के कारण पैर आदि का न ठहर सकना , सरक जाना , रपटना , खिसलना , जैसे, कीचड़ में पैर फिसलना, पत्थर पर जमी काई पर शरीर फिसलना , संयो॰ क्रि॰—जाना , —पड़ना
  • प्रघृत्त होना , झुकना , जैसे,—जिधर अपना लाभ देखते हो उसी ओर फिसल जाते हो
  • किसी स्थान पर काई, चिकनाहट, ढाल आदि के कारण पैरों, हाथों आदि का ठीक तरह से जमकर न बैठना और फलतः उस पर रगड़ खाते हुए कुछ दूर आगे बढ़ जाना, रपटना, जैसे-(क) सीढ़ियों पर पैर फिसलने के कारण नीचे आ गिरना, (ख) शीशे पर हाथ फिसलना
  • लाक्षणिक रूप में किसी प्रकार का आकर्षक या लाभदायक तत्त्व देखकर उचित मार्ग से भ्रष्ट होते हुए सहसा उस ओर प्रवृत होना, जैसे-तुम तो कोई अच्छी चीज देखकर तुरंत फिसल पड़ते हो, संयो० क्रि०-जाना, -पड़ना, वि० जिसपर सहज में कुछ या कोई फिसल सकता है, फिसलनवाला, जैसे-फिसलना पत्थर

विशेषण

  • जिसपर फिसल जायँ, रपटीला, बहुत चिकना, जैसे, फिसलना पत्थर

फिसलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फिसलना से संबंधित मुहावरे

  • जी फिसलना

    चित्त का किसी की ओर आकर्षित होना, मन खिंचना, हृदय अनुरक्त होना, मन मोहित होना, मन लुभाना, मन प्रवृत्त या मोहित होना

फिसलना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिकनाहट और गीलेपन के कारण पैर न जमना

फिसलना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा