फोकट

फोकट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फोकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • free, free of charge
  • gratis

फोकट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कुछ मुल्य न हो, तुच्छ, निःसार, व्यर्थ, मूल्यरहित, मुफ़्त, निःशुल्क (फ़्री)

    उदाहरण
    . खल प्रबोध जग सोध मन को निरोध कुल सोध। करहिं ते फोकट पचि मरहिं सपनेह सुख न सुबोध। . जोरत ये नाते नेह फोकट फीको। देह के दाहक गाहक जी को। . कलि में न विराग न ज्ञात कहुँ सब लागत फोकट झुँठ फीको। . करम कलाप परिताप पाप साने सब ज्यों सुफुल फले रुख फोकट फरनि। दभ लोभ लालच उपासना बिनासिनी के सुगति साधन भई उदर भरनि।

फोकट से संबंधित मुहावरे

फोकट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निसार, मुफ्त, मंगनी, पोला, निःशुल्क, व्यर्थ

फोकट के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मूल्य रहित. 2. मुफ्त. 3. निरर्थक

फोकट के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • मूल्य रहित, निरर्थक, निःसार, मुफ़्त, बिना दाम खर्च किए प्राप्त करने वाला, देखिए: 'फकोट'

फोकट के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • मुफ़्त, निःशुल्क, बिना पैसे के

Adjective

  • free, free of charge

फोकट के बघेली अर्थ

विशेषण

  • निःशुल्क, बिना लागत की, बिना श्रम की, बिना मूल्य की

फोकट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुफ्त में

फोकट के बुंदेली अर्थ

  • मुफ़्त, बिना परिश्रम के

फोकट के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निस्सार, मुफ़्त, सैंतमैंत

फोकट के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • मुफ़्त

    उदाहरण
    . सामान फोकट के बा।

Adjective

  • free of charge

फोकट के मगही अर्थ

फोकटिआ

विशेषण

  • मुफ़्त, बिना मूल्य दिए प्राप्त, बिना मूल्य का, व्यर्थ का, नि:सार

फोकट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिनु दामक प्राप्ति, अनायास प्राप्त लाभ

Noun

  • undue gain

फोकट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • नि: शुल्क, दाम दिये बिना।

फोकट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा