phonograph meaning in english
फोनोग्राफ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a phonograph
फोनोग्राफ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक यंत्र जिसमें पूर्व में गाए हुए राग, कही हुई बातें और बजाए हुए बाजों के स्वर आदि चुड़ियों में भरे रहते हैं और ज्यों के त्यों सुनाई पड़ते हैं
विशेष
. यह संदूक के आकार का होता है। इसके भीतर चक्कर लगे रहते हैं जो चाभी देने से आप से आप घुमने लगते हैं इसके बीच में एक खूँटी या धुरी होती है जिसकी एक नोक संदूक के ऊपर बीच में निकली रहती है। यंत्र के दूसरे ओर किनारे पर एक पर्दा होता है जिसके छोर पर सुई लगी रहती है। इसी पर्दे पर बजाते समय एक चोंगा लगा दिया जाता है। चुड़ियाँ जिन पर गीत, राग या कही हुई बातें अंकित रहती हैं रोटी के आकार की होती है। उन पर मध्य से आरंभ करके परिधि तक गई महीन रेखाओं की कुंडलिया होती है। इन चुड़ियों में आवाज़ इस प्रकार अंकित की जाती या भरी जाती है— एक यंत्र होता है जिसके एक सिरे पर चोंगा और दूसरे सिरे पर सुई लगी रहती है। गाने, बजाने या बोलनेवाला चोंगे की ओर बैठकर गाता बजाता, या बोलता है। उस शब्द से वायु में लहरियाँ उत्पन्न होकर चोंगे के दूसरे सिरे पर की सुई को संचालित करती है। इसी समय चुड़ी भी घुमाई जाती है और उसपर बोले हुए शब्द, गाए हुए राग या बाजे की ध्वनि के कंपन चिह्न सुई द्वारा अंकित होते जाते हैं। जब फिर उसी प्रकार का शब्द सुनना होता है तब वही चुड़ी फोनग्राफ में संदूक के बीच में निकली हुई कील में लगा दी जाती है और किनारे के पर्दे में लगी सुई चुड़ी की पहली या आरंभ की रेखा पर लगा दी जाती है। कुंजी देने से भीतर के चक्कर घुमने लगते हैं जिससे चुड़ी कील के सहारे नाचती है और सुई लकीरों पर घुमकर चोंगे में उसी प्रकार के वायुतरंग उत्पन्न करती है जिस प्रकार के चुड़ी में अंकित हुए थे। ये ही वायुतरंग उस कल में लगे हुए पुर्जों को हिलाते हैं जिससे चोंगे में से होकर चुड़ी में भरे हुए शब्दों या स्वरों की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यह ध्वनि कुछ धीमी होती है और धातु की झनझनाहट और सुई की खरखराहट के कारण कुछ दूषित हो जाती है। फिर भी सुननेवाले को पूर्व के शब्दों और स्वरों का बोध पूरा-पूरा होता है। फोनोग्राफ में स्वरों का उच्चारण व्यंजनों की अपेक्षा अधिक स्पष्ट होता है और व्यंजनों में 'स' और 'ज' का उच्चारण इतना अस्पष्ट होता है कि उनमें कम भेद जान पड़ता है। शेष व्यंजन कुछ स्पष्ट होने पर भी अपना बोध कराने के लिए पर्याप्त होते हैं। इस यंत्र के आविष्कारक अमेरिका के प्रसिद्ध वैज्ञानिक ऐडिसन साहब थे।उदाहरण
. इस फोनोग्राफ से आवाज़ स्पष्ट नहीं आ रही है। - ध्वनिग्राहक यंत्र, शब्द उच्चारण यंत्र
फोनोग्राफ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा