फोटो

फोटो के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

फोटो के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छायाचित्र

Noun

  • picture taken by photographic process.

फोटो के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a photograph

फोटो के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फोटोग्राफी के यंत्र द्वारा उतारा हुआ चित्र, छायाचित्र, प्रतिबिंब
  • किसी व्यक्ति की ज्यों-की-त्यों तैयार की हुई प्रतिकृति

    उदाहरण
    . उसने अपने कमरे में महापुरुषों की फोटो लगा रखी है ।

  • किसी वस्तु, व्यक्ति आदि का फोटोकैमरे से निकाला हुआ चित्र

    उदाहरण
    . इस आवेदनपत्र पर अपना एक फोटो भी चिपका दीजिए ।

  • चित्र; तस्वीर
  • एक विशिष्ट यांत्रिक उपकरण द्वारा खींचा हुआ चित्र; छायाचित्र

फोटो से संबंधित मुहावरे

  • फ़ोटो लेना

    फ़ोटोग्राफ़ी के यंत्र द्वारा किसी का फोटो या छायाचित्र खींचना

फोटो के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छायाचित्र

फोटो के बुंदेली अर्थ

फोटू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फोटो, चित्र

फोटो के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंस या गाय का गोबर, प्रतिबिम्ब, चित्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा