phriimeesanarii meaning in hindi

फ्रीमेसनरी

  • स्रोत - अरबी

फ्रीमेसनरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गुप्त संघ या सभा जिसकी शाखा प्रशाखाएँ युरप, अमेरिका तथा संसार के उन सब स्थानों में हैं जहाँ युरोपिन हैं , यह भारत में भी है

    विशेष
    . इस सभा का उद्देश्य समाज की रक्षा करनेवाले सत्य, दान, औदार्य, भ्रातृभाव आदि का प्रचार कहा जाता है । फ्रिमेसनों की सभाएँ गुप्त हुआ करती है और उनके बीच कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनसे वे अपने संघ के अनुयायियों को पहचान लेते हैं । ये संकेत, कोनिया, परकार, आदि राजगीरों के कुछ औजार के चिह्न कहे जाते हैं । प्राचीन काल में युरोप में उन कारीगरों या राजगीरों की इसी नाम की एक संस्था थी जो बड़े बड़े गिरजे बनाया करते थे । इन्हीं संकेतों के कारणः जो असली कारीगर होते थे वे ही भरती हो पाते थे । इसी आदर्श पर सन् १७१७ ई॰ में फ्रोमेसन संस्थाएँ स्थापित हुई जिनका उद्देश्य अधिक व्यापक रखा गया ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा