फुहार

फुहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फुहार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झींसी, पानी का छींटा

फुहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • drizzle/drizzling, fine dense drops of rain
  • spray

फुहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का महीन बारि फुहार भरे बदरा छींटा, जलकण
  • महीन, बूँदों की झड़ी, झींसी

    उदाहरण
    . सोइ सोहते । कुंजर से मतवारे ।

फुहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फुहार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नन्हीं-नन्हीं बूँदों की झड़ी, झींसी, जलकण

फुहार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा की छोटी बूंदे, किसी तरल पदार्थ की छोटी बूंदें

क्रिया

  • मुँह से बँधी हुई श्वास निकालना, जलाकर भस्म बनाना

फुहार के ब्रज अर्थ

फुआर

स्त्रीलिंग

  • नन्हीं नन्हीं बूंदों की झड़ी

फुहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उड़ैत जलकण-राशि

Noun

  • spray, drizzle.

अन्य भारतीय भाषाओं में फुहार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

फुवार - پھوار

पंजाबी अर्थ :

फुहार - ਫੁਹਾਰ

गुजराती अर्थ :

फरफर - ફરફર

फोरुं - ફોરું

कोंकणी अर्थ :

शिंतोडो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा