ही

ही के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ही के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • फुहार

ही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see फुहार

ही के हिंदी अर्थ

फुही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी का महीन छींठा, सूक्ष्म जलकण
  • महीन महीन बूँदों की झड़ी, झींसी

    उदाहरण
    . सूर बरसत सुदेश मानौ मेघ फुही । मुख मंडित रोरी रंग सेंदुर माँग छुही । . फूलि भरे अँग पूरे पराग, परे रसरूप की चारु फुही सो ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की महीन बूँद
  • महीन बूँदों की झड़ी

    उदाहरण
    . अंत न पार कल्पना तेरी ज्यों बरिखा ऋतू फुही ।

ही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा