phulaanaa meaning in hindi
फुलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी वस्तु के विस्तार या फैलाव को उसके भीतर वायु आदि का दबाव पहुँचाकर बढ़ाना , भीतर के दबाव से बाहर की ओर फैलाना
उदाहरण
. हरखित खगपति पंख फुलाए । -
किसी को पुलकित वा आनंदित कर देना , किसी में इतना आनंद उत्पन्न करना कि वह आपे के बाहर हो जाय
उदाहरण
. तुलसी भनित भली भमिन उर सों पहिराइ फुलावों । - किसी में गर्व उत्पन्न करना , गर्वित करना , घमंड़ बढ़ाना , जैसे,—तुम्हीं ने तो तारीफ कर करके उसे और फुला दिया है
-
कूसुमित करना , फूलों से युक्त करना
उदाहरण
. चावर ह्वै गेहूँ रहे कबों उरद ह्वै आय । कबहूँ मुदगर चिबुक तिल सरसों देत फुलाय । - {ला-अ.} किसी की चापलूसी करके उसे प्रसन्न करना
अकर्मक क्रिया
- 'फूलाना'
विशेषण
-
फूला हुआ
उदाहरण
. गगन मँदिल में फूल फूलाना उहाँ भँवर रस पीवैँ ।
फुलाना से संबंधित मुहावरे
फुलाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- किसी वस्तु के फैलाव को आदि का दबाब पहुँचाकर बाहर की ओर बढ़ाना, गर्वित करना
फुलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा