फुलौरी

फुलौरी के अर्थ :

फुलौरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चने या मटर आदि के बेसन की बरी , बेसन की पकौड़ी

    विशेष
    . बेसन को पानो में खूब फेटकर उसे खौलते हुए घी या तेल में थोड़ा थोड़ा करके ड़ालते हैं जिसमें वह फूल और पक्कर गोल गोल बरी बन जाती है ।

    उदाहरण
    . पापर, बरी, फुलौरि, मिथौरी । कूरबरी, कचरी, पीठौरी ।

फुलौरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकौड़ी, वेसन की पकौड़ी

फुलौरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेसन की पकौड़ी

फुलौरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. फुलवारी

फुलौरी के ब्रज अर्थ

फुलोरी

स्त्रीलिंग

  • एक खाद्य पदार्थ , बेसन आदि की बड़ी

फुलौरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा फुलौरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा