phulel meaning in magahi
फुलेल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सुगंधित तेल, फूल के बास में बासा तेल
फुलेल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- scented (hair) oil
फुलेल के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
फूलों की महक से बासा हुआ तेल जो सिर में लगाने के काम में आता है , सुगंधयुक्त तैल
विशेष
. फुलेल बनाने के लिये तिल को धोकर छिलका अलग कर देते हैं । ताजे फूलों की कलियाँ चुनकर बिछा दी जाती हैं और उनके ऊपर तिल छितरा दिए जाते हैं । तिलों के ऊपर फिर फूलों की कलियाँ बिछाई जाती हैं । कलियों के खिलने पर फूलों की महक तिलों में आ जाती है । इस प्रकार कई बार तिलों को फूलों की तह पर फैलाते है । तिल फूलों में जितना ही अधिक बासा जाता है उतनी ही अधिक सुगंध उसके तेल में होती है । इस प्रकार बासे हुए तिलों को पेलकर कई प्रकार के तेल तैयार होते है, जैसे, चमेली का तेल, बेले का तेल । गुलाब के तेल को गुलरोगन कहते हैं ।उदाहरण
. रे गंधी, मतिमंद तू अतर दिखावत काहि । करि फुलेल को आचमन मीठो कहत सराहि । . उर धारी लठै छूटी आनन पै, भीजी फुलेलन सों, आली हरि संग केलि । -
एक पेड़ जो हिमालय पर कुमाऊँ से दारजिलिंग तक होता है
विशेष
. इसके फल की गिरी खाई जाती है और उससे तेल भी निकलता है जो साबुन और मोमबत्ती बनाने के काम में आता है । इसकी लकड़ी हलके भूरे रंग की हीती है जिसकी मेज, कुरसी आदि बनती है ।
फुलेल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफुलेल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुगन्ध युक्त तेल
फुलेल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुशबूदार तेल
फुलेल के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुगंधित तेल, इत्र, अँतर, फूलों का प्ररस
फुलेल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुगन्धित तेल, फूलों की गन्ध से युक्त तेल
फुलेल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- फूलसँ सुवासित तेल
Noun
- oil perfumed with flowers steeped in it.
फुलेल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इत्र।
फुलेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा