फुलिया

फुलिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फुलिया के गढ़वाली अर्थ

  • कोई मवेशी जिसके शरीर पर सफेद दाग या धब्बे पड़ जाते हैं
  • spotted cattle, the animal with white spots.

फुलिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कील या छड़ के आकार की वस्तु का फूल की तरह उभरा और फैला हुआ गोल सिरा, २, कील या काँटा जिसका सिरा फूल की तरह फैला हुआ, गोल और मोटा हो
  • एक प्रकार की लौंग (गहना) जो कान में पहनी जाती है

फुलिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कील या कांटा जिसका माथा फैला हुआ हो

फुलिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में पहनने की लौंग

फुलिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारी के नाक का आभूषण

फुलिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पतली गली, पान दान की डिबिया जिसमें कत्था, चूना आदि रखा जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा