फुलझरी

फुलझरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फुलझरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की आतिशबाज़ी जिसमें से फूल के समान चिन्गारियाँ झड़ती या निकलती हैं
  • 'फुलझड़ी'

    उदाहरण
    . बिहँसी शशि तरई जनु फरी । कैधौं रैन छुटें फुलझरी ।

  • 'फुलझड़ी'
  • कागज के नली में बारूद भरकर पतली रस्सी की तरह बनाया हुआ एक पटाका
  • झगड़ा लगाने या हँसाने वाली बात

फुलझरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूलों की झड़ी

फुलझरी के कन्नौजी अर्थ

  • एक प्रकार की आतिशबाजी, जिसे चलाने पर फूल जैसी चिनगारियाँ झड़ती हैं 2. झगड़ा लगाने वाली बात

फुलझरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फूलक गाछक आकारमे बनाओल झार
  • एक आतसबाजी जाहिमे फूल झड़बाक तमासा देखि पडै़छ

Noun

  • chandelier shaped like flower-plant.
  • an item of fire works showing the shower of flowers.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा