phulkaa meaning in magahi
फुलका के मगही अर्थ
संज्ञा
- (फूलना) तवे पर सेंककर फुलाई रोटी
फुलका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a (thin) bread
- also see फुल्का
फुलका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फफोला, छाला
उदाहरण
. तब तिय कर फुलका करि आयो । कछु दिन में ताते सुत जायो । - [स्त्री फुलकी] हलकी और पतली रोटीयाँ, चपाती
- एक छोटा कड़ाह जो चीनी के कारखाने में काम आता है
फुलका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफुलका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतली हल्की रोटी, एक प्रकार का घास, कुश का फुल
फुलका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हलकी पतली रोटी, चपाती. 2. फफोला
फुलका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोटी, चपाती |
Noun, Masculine
- a puffed up thin bread made of wheat flour.
फुलका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ की पतली तथा फूली हुई रोटी, फुलकिया,
फुलका के ब्रज अर्थ
फुलको
पुल्लिंग
- हलकी. चपाती
फुलका के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल्की पतली और फूली हुई गेहूँ की रोटी, चपाती।
फुलका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा