फुनगी

फुनगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फुनगी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वृक्ष की शाखा का अग्रभाग

फुनगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the top, tip, upper extremity, summit
  • cockade
  • sprout

फुनगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्ष ओर वृक्ष की शाखाओं का अग्रभाग, फुनंग, अंकुर

    उदाहरण
    . वह अपनी ऊँची फुनगियों को वायु के झोंके से न हिलने दें और न पत्तों की खड़खड़ा- हट का शब्द होने दें ।

फुनगी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोंपल; क्रि०-गिआब, कोंपल फूटना

फुनगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्ष या शाख का शिरा. 2. शाखा के अंत की कोमल पत्तियाँ

फुनगी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सबसे ऊँचा अग्रभाग

फुनगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रशाखा, पेड़ का एकदम ऊपरी भाग, ऊपर का नुकीला भाग

फुनगी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पेड़, पौधा या उसकी शाखाओं का शीर्ष भाग;

    उदाहरण
    . फुनगी मत तूड़।

Noun, Feminine

  • tree tip, branch tip.

फुनगी के मगही अर्थ

  • दे. 'फतिंगा'

फुनगी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाछक शीर्ष

Noun

  • top of tree or branch.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा