फफूँदी

फफूँदी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - फुफँदी

फफूँदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत की वह डोरी जिससे महिलाएँ लहँगे, सलवार आदि की गाँठ बाँधती हैं, नीवी, नारा

    उदाहरण
    . लीन्ही उसास मलीन भई दुति दीन्हीं फुँदी फफूँदी की छपाय कै। . आँगी कसै उकसे कुच ऊँचे हँसे हुलसै फुफँदीन की फूँदै।

  • काई की तरह की पर सफे़द तह जो बरसात के दिनों में फल, लकड़ी आदि पर लग जाती हैं, भुकड़ी

    विशेष
    . यह वास्तव में खुमी या कुकुरमुत्ते की जाति के अत्यंत सूक्ष्म उदभिद हैं जो जंतुओं या पेड़ पौधों, मृत या जीवित शरीर पर ही पल सकते हैं और उद्भिदों के समान मिट्टी आदि द्रव्यों को शरीर द्रव्य में परिणत करने की शक्ति इनमें नहीं होती।

  • साड़ी का चुना हुआ किनारा, फुबती

फफूँदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भुकड़ी

फफूँदी के ब्रज अर्थ

फफूंदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की सफे़द रंग की काई, भुकड़ी
  • तनी, डोरी

    उदाहरण
    . दीनी फंदी फफूंदी की छिपाइ।

फफूँदी के मगही अर्थ

फफूंदी

संज्ञा

  • काई जैसा एक पौधा
  • सड़े या भीगे पदार्थों पर पड़ा सफे़द परत वाला मैल, देखिए : 'फुफनी'

फफूँदी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा