फुफकार

फुफकार के अर्थ :

फुफकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • साँप का मुँह से हवा फेंकने का शब्द, फुंकार

फुफकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • kiss, hissing (of a snake etc.)

फुफकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूक जो साँप मुँह से निकालता है, साँप के मुहँ से निकली हुई हवा का शब्द, फुँकार, फूत्कार

फुफकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फुफकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौंप का फूकना, डराना गंस्सा कर बोलना

फुफकार के अवधी अर्थ

  • एक चर्म रोग जो साँप के 'फुपकार' के कारण होता है; साँप या छिपकली आदि जंतुओं के मुँह की साँस

फुफकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप की फूत्कार

फुफकार के ब्रज अर्थ

फुत्कार

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • फूत्कार
  • फूत्कार करना

फुफकार के मैथिली अर्थ

  • दे. फुफुआर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा