फुरहरी

फुरहरी के अर्थ :

फुरहरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • tremor, shiver, shudder of horror causing the hair to stand erect, horripilation

फुरहरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर को फुलाकर फड़फड़ाना, चिड़ियों का पंख फड़फड़ाना

    उदाहरण
    . सबै उड़ान फुरहरी खाई। जो आ पंख पाँख तन लाई।

  • फड़फड़ाहट, फड़कने का भाव फड़कना

    उदाहरण
    . फरकि फरकि बाम बाहु फुरहरी लेत खरकि, खरकि खुलै मैन सर खोजहै ।

  • कपड़े आदि के हवा में हिलने की क्रिया या शब्द, 'फुर-फुर' शब्द करने या होने की अवस्था या भाव, फरफराहट
  • भय या हर्ष के कारण होने वाला रोमांच, कंपन

    उदाहरण
    . नहिं अन्हाय नहिं जाय घर चित चिहुटयो तकि तीर। परमि फुरहरी लै फिरति बिहँसति घँसति न नीर।

  • देखिए : 'फुरेरी'
  • सर्दी, भय आदि के कारण होने वाली रोमांचयुक्त थरथराहट या कँपकँपी, स्फुरण, ठिठुरन, फुरेरी

    उदाहरण
    . फुरहरी से बचने के लिए वह कमरे में चला गया।

  • वह सींक जिसके सिरे पर हल्की रूई लिपटी हो और जो तेल, इत्र, दवा आदि में डुबोकर काम में लाई जाती हो

फुरहरी से संबंधित मुहावरे

फुरहरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फरफराहट कंपकंपी, रोमाच

फुरहरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा