फुटका

फुटका के अर्थ :

फुटका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज पूँज कर बनाये हुए खीले

फुटका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फफोला , छाला , आबला , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • धान, मक्के, ज्वार आदि का लावा

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कड़ाह जिसमें गन्ने का रस पकता है

फुटका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार फल जो घास में फलता है। छाला

फुटका के ब्रज अर्थ

  • दही आदि में पड़ी हुई छोटी छोटी गाँठे; फफोला , छाला; दाल भरी पूड़ी बो० ७५/

फुटका के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा फोड़ा, फुंसी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा