phuTkar meaning in english
फुटकर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- miscellaneous
- retail
फुटकर के हिंदी अर्थ
विशेषण
- अयुग्म, विषम, फुट, जिसका जोड़ा न हो, एकाकी, अकैला
- अलग, पृथक्, जो लगाव में न हो, जिसका कोई सिलसिला न हो, जैसे, फुठकर कविता
- भिन्न भिन्न, कई प्रकार का, कई मेल का
- खंड खंड, थोड़ा थोड़ा, इकट्ठा नहीं, थोक का उलटा, जैसे,—(क) वह फुठकर सौदा नहीं बेचता, (ख) चीज इकट्ठा लिया करो फुटकर लैने में ठीक नहीं पड़ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुदरा, रेजगारी
फुटकर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफुटकर के अवधी अर्थ
विशेषण
- अनेक प्रकार का (व्यय, द्रव्य आदि)
फुटकर के कन्नौजी अर्थ
फुटकल
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- फुट, अकेला, अलग, भिन्न 2. जो किसी श्रेणी में न हो. 3. जिसमें कई तरह की चीजें हो, विविध. 4. थोड़ी मात्रा में तोड़कर होने वाली बिक्री, खुर्दा
- रेजगारी
फुटकर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- विविध, पृथक-पृथक, जिसमें कई तरह की चीजें हों; स्फुट, खिला हुआ, फूला हुआ, साफ, सुविदित, विकीर्ण, दृश्यमान
फुटकर के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- अलग, पृथक, भिन्न प्रकार का, कई मेल का, जो थोक में न हो, परचून
Adjective
- miscellaneous, retail.
फुटकर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- थोक या विपर्याय, फुटकल
फुटकर के मगही अर्थ
विशेषण
- विविध, अनेक या छोटे-छोटे मदों का, यथा: फुटकर खर्च; थोक नहीं, थोड़ा-थोड़ा
फुटकर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- प्रकीर्ण
Adjective
- odd separate, detached from the mass, scattered.
अन्य भारतीय भाषाओं में फुटकर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
फुटकल - ਫੁਟਕਲ
परचून - ਪਰਚੂਨ
गुजराती अर्थ :
अनेक रीते - અનેક રીતે
भिन्न - ભિન્ન
परचुरण - પરચુરણ
फालतु - ફાલતુ
नकामुं - નકામું
उर्दू अर्थ :
मुख़्तलिफ़ - مختلف
ख़ुदरा - خودرہ
कोंकणी अर्थ :
तरेतरेचे
फुटकळ
फुटकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा