phuuha.D meaning in magahi
फूहड़ के मगही अर्थ
विशेषण
- अनुभवहीन; बेढंगा, बेतरतीब; जिसके काम करने का ढंग अच्छा न हो; जो शौकीन न हो, जो फिजूलखर्च न हो
फूहड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- coarse-grained
- sloven(ly)
- unmannerly
- devoid of sense of proporation
फूहड़ के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसकी चालढ़ाल बेढंगी हो, जिसका ढंग भद्दा हो, जो किसी कार्य को सुचारू रूप से न कर सके, जिसे कुछ करने का ढंग न हो, बेशऊर, (इस शब्द का प्रयोग अधिकतर स्त्रियों के लिये होता है, )
उदाहरण
. लूगरा गँधात रबड़ी चीकट सी गातमुख धोवै न अन्हात प्यारी फूहड़ बहार देति । - जो देखने में बेंढंगा लगे, भद्दा
फूहड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफूहड़ के अंगिका अर्थ
फूहड़
विशेषण
- कुरूप असम्य
फूहड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- बेढंगा, भद्दा बेशऊर
Noun, Adjective, Masculine
- unmannerly, uncouth.
फूहड़ के ब्रज अर्थ
फूहड़, फूहर, फूअड़, फूअर
विशेषण
- उजड्ड एवं गॅवार ; निकम्मा व्यक्ति ; बेढंगा
फूहड़ के मालवी अर्थ
फूहड़
विशेषण
- जिसे अच्छी तरह काम करने का ढंग न आता हो। बेढंगा, भद्दा, अश्लील गन्दा कथन या वार्तालाप।
फूहड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा