फूहर

फूहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फूहर के मगही अर्थ

  • अनुभवहीन; बेढंगा, बेतरतीब; जिसके काम करने का ढंग अच्छा न हो; जो शौकीन न हो, जो फिजूलखर्च न हो

फूहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • messy

फूहर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'फूहड़'

    उदाहरण
    . जीभ का फूहरा, पंथ का चुहरा, तेज तमा घरै आप खौवै। . फूहर वही सराहिए परसत टपकै लार।

फूहर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बेढंगा

फूहर के कन्नौजी अर्थ

फूहरि

विशेषण

  • भद्दे ढंग से काम करने वाला
  • भद्दा, गंदा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेशऊर स्त्री

फूहर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बुरी-भली गाली, अश्लील एवं अभद्र, अशोभनीय एवं ख़राब

फूहर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • काम में बेढंगा

फूहर के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • मूर्ख, फूहड़

    उदाहरण
    . कहा. फूहर को मैल फागुन में उतरत-फूहड़ का मैल फागुन में उतरता है, रंग पड़ने पर उसे विवश होकर नहाना पड़ता है।

फूहर के ब्रज अर्थ

  • उजड्ड एवं गॅवार ; निकम्मा व्यक्ति ; बेढंगा

फूहर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपरोजक, अलूरि

Adjective

  • sloven, slipshod, clumsy, careless, inefficient.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा