phuulanaa meaning in bundeli
फूलना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फूल, पुष्प, लोकगीत में प्रयुक्त
फूलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
फूलों से युक्त होना , पुष्पित होना , फूल लाना , जैसे— यह पोधा वसंत में फूलेगा
उदाहरण
. फूलै फरै न बेत जदपि सुधा बरसहि जलद । . तरूवर फूलै फलै परिहरै अपनी कालहि पाई । -
फूल का संपुट खुलना जिससे उसकी पंखड़ियाँ फैल जायँ , विकसित होना , खिलना
उदाहरण
. फूलै कुमुद केति उजि- यारे । . फूलि उठे कमल से अमल हितु के नैन, कहै रघुनाथ भरे चैन रस सियरे । —रघुनाथ (शब्द॰) । ३ - भीतर किसी वस्तु के भर जायँ या अधिक होने के कारण अधिक फैल या बढ़ जाना , ड़ीप डीप या पिंड का पसरना , जैसे, हवा भरने से गेंद फूलना, गाल फूलना, भिगोया हुआ चना फूलना, पानी पड़ने से मिट्टी फूलना, कड़ाह में कचौरी फूलना
- सतह का उभरना , आसपास की सतह से उठा हुआ होना
- सूजना , शरीर के किसी भाग का आसपास की सतह से उभरा हुआ होता , जैसे— जहाँ चोट लगी वहाँ फूला हुआ है और दर्द भी है , संयो॰ क्रि॰— आना
- मोटा होना , स्थूल होना , जैसे,— उसका बदन बादी से फूला है
-
गर्व करना , घंमड़ करना , इतरना , जैसे,— जरा तुम्हारी तारीफ कर दी बस तुम फूच गए
उदाहरण
. कबहुँक बैठयो रहसि रहसि के ढ़ोटा गोद खेलायो । कबहुँक फूलि सभा में बैठयो मुछनि ताव दिखायो । . वेठि जाइ सिहासन फुली । अति अभियान त्रास सब भूली । -
प्रफुल्ल होना , आनंदित होना , उल्लास में होना , बहुत खुश होना , मगन होना
उदाहरण
. अति फूले दशरथ मन ही मन कौशल्या सुख पायो । सौमित्रा कैकयि मन आनँद यह सब ही सुत जायी । . परमानंद प्रेम सुख फूले । बीथिन फिरै मगन मन भूले । - मुँह फुलाना , कठना , मान करना , जैसे,— वह तो वहाँ फुलकर बैठा है
फूलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफूलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफूलना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफूलना से संबंधित मुहावरे
फूलना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- फूलों से युक्त होना, किसी तल का उठा होना, विकसित होना, खिलना, घमंड करना, मोटा होना, रूठना, प्रफुल्ल होना, आनन्दित होना, हवा से भरा हुआ
फूलना के मालवी अर्थ
क्रिया
- वृक्षों का फूलों से युक्त होना, पुष्पित होना, आग पर सेकने से रोटी का फूलना, गुब्बारा या सायकल की ट्यूब में हवा भरने या फूल जाना, वृक्ष पर फूल खिलना।
अन्य भारतीय भाषाओं में फूलना के समान शब्द
कोंकणी अर्थ :
सूजप
फुलाप
फूलप
पंजाबी अर्थ :
फुल्लणा - ਫੁੱਲਣਾ
गुजराती अर्थ :
फूलवुं - ફૂલવું
ऊपसवुं - ઊપસવું
सूजी जवुं - સૂજી જવું
हरखावुं - હરખાવું
उर्दू अर्थ :
फूलना - پھولنا
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा