फूँका

फूँका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फूँका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह से वेग के साथ हवा छोड़ना, जलाना, आग लगाना, भड़काना, धौंकना
  • भाथी वा नली से आग पर फूँक मारना, फूँक मारने की क्रिया
  • बाँस की नली में जलन पैदा करनेवाली औषधियाँ भरकर और उन्हें स्तन में लगाकर फूँकना जिससे गाएँ स्तन मे दूध चुरा न सकें और उनका सारा दूध बाहर निकल आए
  • बाँस आदि की नली जिससे फूँक मारा जाता है
  • फोड़ा, फफोला

फूँका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूँक मारने की क्रिया
  • फूँक मारने की नली

फूँका के मगही अर्थ

फूंका

संज्ञा

  • (फूँकना) आग लगाने या फूँकने की क्रिया
  • चिलम पर पीने का एक नशीला पदार्थ
  • अभाव
  • फ़िज़ूलखर्ची

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा