पिअर

पिअर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पिअर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'पीला'

    उदाहरण
    . पिअर उपरना काखा सोती । —मानस, १ ।३२७ । . परिहँस पिअर भए तेहिं बासा । —जायसी ग्रं॰ (गुप्त), पृ॰ १९७ ।

पिअर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पिअर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • पीला, पीले रंग का

पिअर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • पीला

पिअर के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • पीना

पिअर के मगही अर्थ

विशेषण

  • पीला, पीले रंग का

  • हल्का, पीला जिसमें पीला होने का आभास या छहँक हो

  • पीला-सा, पीलापन लिए हुए दूसरे रंग का, बीमारी आदि के कारण पीला पड़ा, (शरीर या पौधा)

पिअर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पीत, हरदि-सन रङ्ग बाला

  • ढाबुस बैङसन पिअर

Adjective

  • yellow.

  • yellow like toad.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा