piar meaning in maithili
पिअर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- पीत, हरदि-सन रङ्ग बाला
- ढाबुस बैङसन पिअर
Adjective
- yellow.
- yellow like toad.
पिअर के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
'पीला'
उदाहरण
. पिअर उपरना काखा सोती । —मानस, १ ।३२७ । . परिहँस पिअर भए तेहिं बासा । —जायसी ग्रं॰ (गुप्त), पृ॰ १९७ ।
पिअर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपिअर के बघेली अर्थ
विशेषण
- पीला, पीले रंग का
पिअर के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- पीला
पिअर के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- पीना
पिअर के मगही अर्थ
विशेषण
- पीला, पीले रंग का
- हल्का, पीला जिसमें पीला होने का आभास या छहँक हो
- पीला-सा, पीलापन लिए हुए दूसरे रंग का, बीमारी आदि के कारण पीला पड़ा, (शरीर या पौधा)
पिअर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा