pichchhil meaning in bajjika
पिच्छिल के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- फिसलन भरा
पिच्छिल के हिंदी अर्थ
विशेषण
- सरल और स्निग्ध (पदार्थ), गीला और चिकना
- फिसलनेवाला, फिसलन युक्त, जिसपर कोई वस्तु ठहर न सके, जिसपर पड़ने से पैर रपटे
- चावल के माँड़ से चुपड़ा हुआ
- चुड़ायुक्त (पक्षी), जिसके सिर पर चुड़ा हो
- दुमदार, पुँछवाला
- खट्टा, कोमल, फुला हुआ और कफकारी (पदार्थ) (वैद्यक)
- जहाँ फिसलन हो
- इतना या ऐसा चिकना जिस पर पैर फिसलता हो या फिसल सकता हो
- सरस और स्निग्ध, गीला और चिकना
संज्ञा, पुल्लिंग
- लसोड़ा, श्लेष्मांतक
- चावल का माँड़, भक्तमंड
- स्निग्ध सरल व्यंजन (दाल, कढ़ी आदि)
- लिसोड़ा का पेड़
- सरस व्यंजन; सालन
पिच्छिल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपिच्छिल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपिच्छिल के कुमाउँनी अर्थ
पिछिल
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीछे; (सं०)-पिच्छिल; (वि.)-देर में पकने वाला फल, फिसलन वाला, चिकना, पूंछ वाला
पिच्छिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा