pichchit meaning in english

पिच्चित

पिच्चित के अर्थ :

पिच्चित के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a type of wound or sore that is made on the body due to injury of a heavy object, the skin of that place is often become loose
  • deflated

पिच्चित के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • पिचका हुआ, दबा हुआ, जो दबकर चिपटा हो गया हो

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जो दबकर पिचक गई हो या चिपटी हो गई हो
  • एक प्रकार का घाव या खराश जो किसी भारी वस्तु की चोट से शरीर पर लगाया जाता है, उस जगह की त्वचा अक्सर पिचपिची रहती है, सुश्रुत के अनुसार एक प्रकार का घाव या क्षत

    विशेष
    . यह शरीर के किसी भाग पर किसी भारी वस्तु की चोट लगने अथवा दाब पड़ने के कारण होता है । जो स्थान दबता है वह फैलकर चिपटा हो जाता है और प्रायः उस स्थान की हड्डी की भी यही दशा होती है, त्वचा कट जाती है और कटा हुआ बाग रुधिर और मज्जा से चिपचिपा बना रहता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा